Event Details

  • Home
  • Event Details
Details

प्रोत्साहन योजना

  • 1-अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा श्रीमाली बन्धुओं के उत्साहवर्धन एवं सामाजिक विकास में प्रतिस्पर्धात्मक योगदान हेतु प्रोत्साहन योजना प्रारम्म किया है जिसके अन्तर्गत सभी स्वजातीय बन्धुओं से सामाजिक विकास में विशिष्ट उपलब्धियों एवं सहयोग प्रदान किया है उन्हें निम्न सम्मान हेतु आमांत्रित करता है।
  • 2-इच्छुक स्वजातीय बन्धु अपना आवेदन राष्ट्रीय अध्यक्ष / महामंत्री, प्रान्तीय अध्यक्ष / मन्त्री को उपलब्ध करावें अथवा प्रान्तीय अध्यक्ष / मंत्री से अग्रसारित कराकर पंजी० एवं प्रधान कार्यालय/ प्रोत्साहन समिति को उपलब्ध करावें।
  • 3-प्रान्तीय कार्यालय में आवेदन उपलब्ध कराने की अन्तिम तिथि 31 गार्च प्रतिवर्ष।
  • 4-प्रधान कार्यालय/प्रोत्साहन समिति में जमा करने की अन्तिम तिथि 5 अप्रैल प्रतिवर्ष।
क्रम श्रेणी पुरस्कार का नाम संख्या
1 जिला स्तर श्रीमाली रत्न सम्मान पाँच
2 प्रान्तीय स्तर श्रीमाली शिरोमणि सम्मान दो
3 राष्ट्रीय स्तर श्रीमाली गौरव सम्मान एक
पुरस्कार  स्मृतिचिन्ह, स्मृतिपत्र, शाल एवं अन्य उपहार ।
चयन आधार 

1-कार्यक्रम आयोजन में विशेष योगदान।

2-सदस्यता अभियान में विशेष कीर्तिमान।

3- सदस्यता अभियान में विशेष कीर्तिमान। 

4-प्रेमसुधा पत्रिका के सफल प्रकाशन में योगदान ।

5-व्यक्तिगत उपलब्धियाँ ।

6-नये-नये आयाम स्थापन एवं सामाजिक विकास में योगदान ।

 

चयनकर्ता    प्रोत्साहन समिति ।
सूचना     

ई-मेल, SMS, मोबाइल एवं सुलभ संसाधन द्वारा ।

 

दिनांक  प्रतिवर्ष माह अप्रैल में आहूत साधारण सभा की बैठक/ कार्यक्रम
स्थल  राष्ट्रीय कार्यालय या सुविधानुसार
आयोजक  राष्ट्रीय इकाई/प्रोत्साहन समिति।

Event information