मुझे ऐसा बना दो मेरे प्रभु, जीवन में लगे ठोकर न कहीं।
जाने अनजाने भी मुझ से, कुछ हानि किसी की हो न कहीं ॥
उपकार सदा करता जाऊँ, दुनियां ही भले अपकार करे।
अपमान न हो जग में मेरा, कोई मान भले ही मिले न कहीं ॥ मुझे० ॥
तू ही बस मेरा ऐसा है, दुःख में भी साथ नहीं तजता ।
दुनियाँ मुझे प्यार करे न करे, खोऊँ न मैं तेरा प्यार कहीं ॥ मुझे० ॥
जो तेरा बनकर रहता है, काँटों में भी फूल खिलाता है।
चाहे कितने ही काँटे पांव चुभे, पर फूल ही हों काँटे न कहीं ॥ मुझे० ॥ भर दो मधु पूरण कलश
मेरा, आँखों में ज्योति झलकती रहे।
तुझ से ऐसा मधु पीने को, जगता ही रहूँ सोऊँ न कहीं ॥ मुझे० ॥ मैं क्या हूँ राह मेरी क्या
है,
यह सत्य सदा मैं समझ सकूँ । इस राह पे चलते-चलते मेरे, मेरे पांव थकें न रुकें न कहीं ॥
मुझे० ॥
अ. भा. श्रीमाली महासभा ( रजि.)
जिस प्रकार व्यक्ति अपने घर में सब प्रकार से विचार करके समाज के जीवन की कठिनतम चुनौतियो का सामना करते हुए अपने परिवार का सर्वांगीण उन्नति करता है , ठीक उसी प्रकार अपनी जाति के सम्पूर्ण लोगों के उन्नति के लिए जिन बन्धुओं के हृदय मंदिर में सच्ची तड़पन हो, भुजाओं में असीम सामर्थ्य हो , मन में आगे बढ़ने की असीम साहस हो तथा एक मत से सबके साथ चलने का जिनका विश्वास हो उन बन्धुओं को आत्मीय भाव से संगठित करना अर्थात पारिवारिक धरातल पर खड़े होकर सब प्रकार से अपने समाज की उन्नति करना यही अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा के गठन का उद्देश्य है ।
अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा एक अलाभकारी गैर राजनैतिक सामाजिक संगठन है जो अपने समाज के हित में अनेक सामाजिक , कार्यों को लोगों के सहयोग से सम्पादित करती है ।
अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा एक अलाभकारी गैर राजनैतिक सामाजिक संगठन है जो अपने समाज के हित में अनेक सामाजिक , कार्यों को लोगों के सहयोग से सम्पादित करती है ।
अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा एक अलाभकारी गैर राजनैतिक सामाजिक संगठन है जो अपने समाज के हित में अनेक सामाजिक , कार्यों को लोगों के सहयोग से सम्पादित करती है ।
अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा एक अलाभकारी गैर राजनैतिक सामाजिक संगठन है जो अपने समाज के हित में अनेक सामाजिक , कार्यों को लोगों के सहयोग से सम्पादित करती है ।
अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा एक अलाभकारी गैर राजनैतिक सामाजिक संगठन है जो अपने समाज के हित में अनेक सामाजिक , कार्यों को लोगों के सहयोग से सम्पादित करती है ।
कुल फंड जुटाया
सफल आयोजन
भारतीय स्वयंसेवक
लोगों की मदद की
अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा एक अलाभकारी गैर राजनैतिक सामाजिक संगठन है जो अपने समाज के हित में अनेक सामाजिक , कार्यों को लोगों के सहयोग से सम्पादित करती है ।
अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा एक अलाभकारी गैर राजनैतिक सामाजिक संगठन है जो अपने समाज के हित में अनेक सामाजिक , कार्यों को लोगों के सहयोग से सम्पादित करती है ।
अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा एक अलाभकारी गैर राजनैतिक सामाजिक संगठन है जो अपने समाज के हित में अनेक सामाजिक , कार्यों को लोगों के सहयोग से सम्पादित करती है ।
अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा एक अलाभकारी गैर राजनैतिक सामाजिक संगठन है जो अपने समाज के हित में अनेक सामाजिक , कार्यों को लोगों के सहयोग से सम्पादित करती है ।
शिवशेना नेते -- खासदार माननीय गजानन कीर्तिकर साहेब (गोरेगांव)
अधिक पढ़ें