About
प्रार्थना

|| ॐ श्री शितलाय नमः ||

मुझे ऐसा बना दो मेरे प्रभु, जीवन में लगे ठोकर न कहीं।

जाने अनजाने भी मुझ से, कुछ हानि किसी की हो न कहीं ॥

उपकार सदा करता जाऊँ, दुनियां ही भले अपकार करे।

अपमान न हो जग में मेरा, कोई मान भले ही मिले न कहीं ॥ मुझे० ॥

तू ही बस मेरा ऐसा है, दुःख में भी साथ नहीं तजता ।

दुनियाँ मुझे प्यार करे न करे, खोऊँ न मैं तेरा प्यार कहीं ॥ मुझे० ॥

जो तेरा बनकर रहता है, काँटों में भी फूल खिलाता है।

चाहे कितने ही काँटे पांव चुभे, पर फूल ही हों काँटे न कहीं ॥ मुझे० ॥ भर दो मधु पूरण कलश मेरा, आँखों में ज्योति झलकती रहे।

तुझ से ऐसा मधु पीने को, जगता ही रहूँ सोऊँ न कहीं ॥ मुझे० ॥ मैं क्या हूँ राह मेरी क्या है,

यह सत्य सदा मैं समझ सकूँ । इस राह पे चलते-चलते मेरे, मेरे पांव थकें न रुकें न कहीं ॥ मुझे० ॥

अ. भा. श्रीमाली महासभा ( रजि.)

जानने के लिए क्लिक करें

समाचार वर-वधू-वैवाह राष्ट्रीय कमेटी पदाधिकार महाराष्ट्र कमेटी पदाधिकार मुम्बई कमेटी पदाधिकार ठाणे कमेटी पदाधिकार पालघर कमेटी पदाधिकारी न्यू मुम्बई कमेटी पदाधिकारी महाराष्ट्र महिला कमेटी पदाधिकारी
About
संस्था के बारे में

अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा ( रजि.) महाराष्ट्र इकाई

अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा एक अलाभकारी गैर राजनैतिक सामाजिक संगठन है जो अपने समाज के हित में अनेक सामाजिक , कार्यों को लोगों के सहयोग से सम्पादित करती है ।

अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा (रजि.)महाराष्ट्र इकाई के गठन का उदेश्य

जिस प्रकार व्यक्ति अपने घर में सब प्रकार से विचार करके समाज के जीवन की कठिनतम चुनौतियो का सामना करते हुए अपने परिवार का सर्वांगीण उन्नति करता है , ठीक उसी प्रकार अपनी जाति के सम्पूर्ण लोगों के उन्नति के लिए जिन बन्धुओं के हृदय मंदिर में सच्ची तड़पन हो, भुजाओं में असीम सामर्थ्य हो , मन में आगे बढ़ने की असीम साहस हो तथा एक मत से सबके साथ चलने का जिनका विश्वास हो उन बन्धुओं को आत्मीय भाव से संगठित करना अर्थात पारिवारिक धरातल पर खड़े होकर सब प्रकार से अपने समाज की उन्नति करना यही अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा के गठन का उद्देश्य है ।

सब से महत्वपूर्ण विशेषता

हमारे लक्ष्य और उद्देश्य

अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा एक अलाभकारी गैर राजनैतिक सामाजिक संगठन है जो अपने समाज के हित में अनेक सामाजिक , कार्यों को लोगों के सहयोग से सम्पादित करती है ।

श्रीमाली समाज का कार्यालयोंका विस्तार करना

चिकित्सा सुविधाएं

श्रीमाली समाज को राशन सामिग्री का सहयोग देना

गरीब बच्चों को शिक्षा उपललब्ध करना

देखभाल करने का कारण

किसी के मुस्कुराने का कारण बनो

अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा एक अलाभकारी गैर राजनैतिक सामाजिक संगठन है जो अपने समाज के हित में अनेक सामाजिक , कार्यों को लोगों के सहयोग से सम्पादित करती है ।

#मेडिकल

इलाज के लिए मदद चाहिए

अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा एक अलाभकारी गैर राजनैतिक सामाजिक संगठन है जो अपने समाज के हित में अनेक सामाजिक , कार्यों को लोगों के सहयोग से सम्पादित करती है ।

85%
  • Raised: ₹5,500.00
  • लक्ष्य: ₹7,000.00

द्वारा दान किया गया 60 people

#शिक्षा

गरीब बच्चों के लिए शिक्षा

अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा एक अलाभकारी गैर राजनैतिक सामाजिक संगठन है जो अपने समाज के हित में अनेक सामाजिक , कार्यों को लोगों के सहयोग से सम्पादित करती है ।

95%
  • Raised: ₹6,500.00
  • लक्ष्य: ₹8,050.00

द्वारा दान किया गया 50 people

#परिवार

गरीब परिवार के लिए आर्थिक सहायता देना।

अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा एक अलाभकारी गैर राजनैतिक सामाजिक संगठन है जो अपने समाज के हित में अनेक सामाजिक , कार्यों को लोगों के सहयोग से सम्पादित करती है ।

90%
  • Raised: ₹5,540.00
  • लक्ष्य: ₹6,055.00

द्वारा दान किया गया 40 people

कार्यक्रम

अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा के कार्यक्रम

00 M

कुल फंड जुटाया

00 +

सफल आयोजन

00 +

भारतीय स्वयंसेवक

00 +

लोगों की मदद की

हम कैसे काम करते हैं

अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा के उद्देश्य ....

  • स्वजातीय बन्धुओं को आत्मीय भाव से संगठित करना अर्थात् पारिवारिक धरातल पर खड़े होकर सब प्रकार से अपने समाज की उन्नति करना।

  • राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक प्रान्तों में प्रान्तीय इकाई, जिला इकाई तथा नगर इकाई का गठन करना।

  • अपने राष्ट्र समाज की पावन संस्कृति की रक्षा करते हुए लुप्त प्राय आध्यात्मिक विज्ञान, आयुर्वेद, ज्योतिष विज्ञान, परिवार व समाज में रहने की विद्या का विकास करना।

  • विद्यालय, पुस्तकालय, वाचनालय, छात्रालय, देवालय, धर्मशाला, पतंजलियोगकेन्द्र स्थापित करना।

  • स्वजातीय समाज के अनाथ बच्चों, विधवाओं एवं निर्धन बन्धुओं को स्वावलम्बी बनाने का प्रयास करना।

अधिक पढ़ें
Work Work
Work Work
हमारे श्रीमाली समाज के लिए सरकार मांग

अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा द्वारा सरकार को दी गई आठ सूत्रीय मांगपत्र .

  • 1राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सूची क्रमांक 43 पर अंकित माली/सैनी से माली को हटाकर अलग क्रमांक पर माली/श्रीमाली किया जाए।

  • 2सभी शासकीय विभागों में माली पद नाम को बदलकर बागवान किया जाए, जिससे जाति एवम कार्य में अंतर प्रदर्शित हो और इस पद पर माली/श्रीमाली जाति के लोगो को ही नियुक्त किया जाए।

  • 3 राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में माली/श्रीमाली जाति के लोगो को प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाए।

  • 4माली/श्रीमाली जाति के लोगो की जनसंख्या के सापेक्ष राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित किया जाए।

  • 5प्रदेश के जिलों के प्रत्येक ग्रामसभा में भूमिहीन माली/श्रीमाली जाति के लोगो को फूल की खेती, बागवानी, औषधीय पौधों की खेती हेतु जमीन आवंटित/पट्टा किया जाए और उन्हे सरकारी अनुदान दिया जाए।

  • 6मंदिरों देवालयों के पास पूजन सामग्री/माला फूल के विक्रय हेतु माली/श्रीमाली समाज के लोगो को दुकान/स्थान आवंटित किया जाए।

  • 7मंदिरों देवालयों के रखरखाव, संरक्षण एवम पुरोहित/पुजारी के अधिकार माली/श्रीमाली समाज के लोगो को प्रदान किया जाए।

  • 8प्रदेश के प्रत्येक जिलों के शहरों में फूल मंडी/पुष्प विक्रय स्थल हेतु हाट बनाया जाए और उसे माली/श्रीमाली समाज के लोगो को आवंटित किया जाए तथा पुष्पकला बोर्ड की स्थापना कर उसका अध्यक्ष माली/श्रीमाली समाज के लोगो को बनाया जाए।

स्वयंसेवक

हमारे उत्कृष्ट स्वयंसेवकों से मिलें

अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा एक अलाभकारी गैर राजनैतिक सामाजिक संगठन है जो अपने समाज के हित में अनेक सामाजिक , कार्यों को लोगों के सहयोग से सम्पादित करती है ।

श्रीमान प्यारेलाल जी

संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक

राजेन्द्र कुमार

राष्ट्रीय अध्यक्ष

अरूण कुमार श्रीमाली

महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष

नवीनतम समाचार और ब्लॉग

नवीनतम समाचार ब्लॉग

अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा एक अलाभकारी गैर राजनैतिक सामाजिक संगठन है जो अपने समाज के हित में अनेक सामाजिक , कार्यों को लोगों के सहयोग से सम्पादित करती है ।