जिस प्रकार व्यक्ति अपने घर में सब प्रकार से विचार करके समाज के जीवन की कठिनतम चुनौतियो का सामना करते हुए अपने परिवार का सर्वांगीण उन्नति करता है , ठीक उसी प्रकार अपनी जाति के सम्पूर्ण लोगों के उन्नति के लिए जिन बन्धुओं के हृदय मंदिर में सच्ची तड़पन हो, भुजाओं में असीम सामर्थ्य हो , मन में आगे बढ़ने की असीम साहस हो तथा एक मत से सबके साथ चलने का जिनका विश्वास हो उन बन्धुओं को आत्मीय भाव से संगठित करना अर्थात पारिवारिक धरातल पर खड़े होकर सब प्रकार से अपने समाज की उन्नति करना यही अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा के गठन का उद्देश्य है ।
अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा एक अलाभकारी गैर राजनैतिक सामाजिक संगठन है जो अपने समाज के हित में अनेक सामाजिक , कार्यों को लोगों के सहयोग से सम्पादित करती है ।.
अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा एक अलाभकारी गैर राजनैतिक सामाजिक संगठन है जो अपने समाज के हित में अनेक सामाजिक ,कार्यों को लोगों के सहयोग से सम्पादित करती है ।.
अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा एक अलाभकारी गैर राजनैतिक सामाजिक संगठन है जो अपने समाज के हित में अनेक सामाजिक , कार्यों को लोगों के सहयोग से सम्पादित करती है ।.